FIFA World Cup is one of the biggest event in the world after Olympic Games. Fifa world cup is most popular event across the globe. About 200 Countries watches this Event, Held after every four Years. It was first Held in 1930 in Uruguay. This Time Russia is hosting Fifa world cup. But, First You should know these amazing 10 facts about FIFA World cup.
14 जून से रूस में 21वें फीफा विश्वकप का शानदार आगाज होने जा रहा है. फीफा 88 साल के इतिहास में ये पहला मौका है, जब रूस को इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है. 1930 में उरुग्वे में पहली बार विश्वकप का आयोजन हुआ था. पिछली बार की तरह इस बार भी कुल 32 टीमें हिस्सा लेने जा रही है. वही, पांच बार के चैंपियन ब्राजील को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. जर्मनी टीम भी टाइटल डिफेंड करने के लिए मैदान में उतरेंगी. खैर, आज हम आपको बताने जा रहे हैं फीफा विश्वकप से जुड़ी 10 दिलचस्प बातों के बारे में.